Crime News

मुजफ्फरनगर : नाबालिगों की करतूत, मासूम छात्र पर बरसाए थप्पड़, पकड़वाए अपने पैर

Share News
4 / 100

मुजफ्फरनगर में नाबालिग छात्रों का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मासूम छात्र पर कई छात्र थप्पड़ों की बरसात करते नज़र आ रहे हैं। यही नहीं, आरोपी छात्रों ने पीड़ित छात्र को अपने पैर पकड़वाने के लिए भी मजबूर किया।

कुछ महीने पुराना बताया जा रहा वीडियो

मामला शहर कोतवाली से सटी पुरानी तहसील परिसर का बताया जा रहा है। ये वीडियो कुछ महीने पुरानी बताई जा रही है, लेकिन ये अब सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक अकेले छात्र पर अन्य छात्रों का झुंड लगातार थप्पड़ बरसा रहा है। मारपीट के साथ ही एक अदना सा आरोपी मासूस से दिख रहे पीड़ित से पैर पकड़ने पर भी मजबूर करता नजर आ रहा हैं।

लड़कियों पर हमले में हो चुका है अरेस्ट

आपको बता दें कि रविवार को लड़कियों पर हुए हमले के मामले में हिरासत में लिए गए चार आरोपियों में से एक आरोपी इस वीडियो में भी नजर आ रहा है। इसी आरोपी ने पीड़ित छात्र से पैर पकड़वाने की शर्मनाक हरकत की है। ये नाबालिग कल शाम लड़कियों पर हुए हमले के मामले में अरेस्ट हो चुका है।

शहर के रामलीला टिल्ला क्षेत्र के इन नाबालिग आरोपियों के कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दबंग बनने की चाह में ये एक के बाद एक कांड करते जा रहे हैं। ताजा वीडियो ने शहर में सनसनी मचा दी है। शहर कोतवाली की नाक के नीचे पुरानी तहसील परिसर में हुई।

Four suspects have been arrested in connection with the recent attacks on girls, one of whom is also seen in the mentioned video. This particular suspect was caught on camera trying to grab the victim’s leg. The minor was apprehended yesterday evening in relation to the assault on girls. The identities of these underage criminals from the Ramleela Tilla area of the city are not being disclosed. They have been engaging in one incident after another in their quest to become local bullies. The recent video has caused a sensation in the city, with the incident occurring in the old Tehsil premises beneath the jurisdiction of the city police station.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *