बुलंदशहर : धोखाधड़ी से ATM कार्ड से निकाले 50 हजार, शातिर ने बदला कार्ड
बुलंदशहर में एक शातिर ने एटीएम धोखाधड़ी की नई तरकीब अपनाते हुए एक व्यक्ति के खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए। यह घटना गुलावठी शहर के बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम में हुई, जहां धोखेबाज ने चालाकी से पीड़ित का एटीएम कार्ड बदल दिया।
हापुड़ जिले के मतनावली गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार सौदान 16 जनवरी को गुलावठी में किसी काम से आए थे। पुराने बस स्टैंड के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से पैसे निकालने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति भी उनके पीछे बूथ में घुस गया। जब प्रदीप ने रुपये निकालने की कोशिश की, तो मशीन ने कार्ड को रिजेक्ट कर दिया।
इसी दौरान आरोपी ने प्रदीप को बातों में उलझाया और अपना कार्ड लगाने का सुझाव दिया। इस बीच उसने चालाकी से प्रदीप का एटीएम कार्ड बदल दिया और अपना कार्ड थमा दिया। प्रदीप एटीएम खराब समझकर वापस लौट गए।
पुलिस ने शुरू की जांच कुछ देर बाद उन्हें दो अलग-अलग लेनदेन के मैसेज मिले – पहले 40 हजार और फिर 10 हजार रुपये के। पीड़ित ने गुलावठी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।