google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

एस एस ट्यूटोरियल के छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी, हर्ष का माहौल

सेवापुरी। (मुनताज अली), शिवनगर कॉलोनी स्थित एसएस ट्यूटोरियल सीबीएसई बोर्ड 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट बेहद ही शानदार रहा। इशांत ने 96% अंक प्राप्त करके संस्था में टॉप किया , नव्या 95.2% , अर्पिता 91.8%, सुहानी 91.8% , आस्था 90.8%, मांशी 90.2%, रुद्र 90% अंक प्राप्त करके संस्था का मान बढ़ाया, वही क्लास 12 वीं मे शगुफ्ता जहां 87% अंक हासिल किया ,

संस्था के डायरेक्टर एस के सिंह संजय सिंह, हेमा ,आनंद, सेंसेई परमतोष विश्वकर्मा व अन्य अध्यापकगण ने बच्चों को मिठाई खिलाकर सभी बच्चों को शुभकामनाए दी वहीं उत्कृष्ट परिणाम आने से सेंटर में हर्ष का माहौल व्याप्त है। वहीं दूसरी तरफ टी. एन. एस. ड्रीमलैंड एकेडमी 10 वीं के आयुष एस सिंह 95.2% , राजेश्वर 94.2% , प्रिंस 91% , रिंशु सेठ 90% , 12 वीं के प्रांजल उपाध्याय 84.4 % , श्रेया जायसवाल 80.4 % , ईश्वर पटेल 78.6 % , वर्तिका पटेल 78.6 % अंक पाकर अपने स्कूल का नाम रौशन किया टी. एन. एस. एकेडमी के डायरेक्टर दिलीप रघुवंशी जी ने बच्चों को शुभकामनाए एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस मौके पर सुप्रिया सिंह, हसनैन,शिव, आशुतोष, प्रदीप, अभिषेक, व अन्य अध्यापकगण मौजूद रहें।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *