‘भाई की मौत पर ऐसा तमाशा…’ राजा रघुवंशी की बहन ने इंस्टाग्राम पर 24 घंटे में शेयर किए 9 Videos
Raja Raghuvanshi and Sonam Raghuwanshi Case: इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी नई नवेली दुल्हन सोनम रघुवंशी शादी के तुरंत बाद हनीमून मनाने मेघालय गए और अचानक उनके लापता होने की खबर आई. हर कोई इस जोड़े की सलामती की दुआ मांग रहा था. लेकिन राजा रघुवंश की मौत के बाद इस घटना की जो हकीकत सामने आई है, उसने ‘प्यार और शादी’ से जैसे भरोसा ही हिला कर रख दिया है. राजा राघुवंशी की लाश 2 जून को मिली और इस हत्या के पीछे की वजह कोई और नहीं, उसकी पत्नी सोनम ही निकली. हर किसी के दिल में बस एक ही सवाल है कि, ‘अगर राजा रघुवंशी के साथ नहीं रहना था तो शादी ही क्यों की?’ लेकिन सोनम के साथ-साथ अब राजा रघुवंशी की इंनफ्लूएंजर बहन को भी सोशल मीडिया पर लोग आड़े हाथ ले रहे हैं. वजह है भाई की मौत में ‘Views’ का लुत्फ उठाने का आरोप. आइए बताते हैं क्या है पूरा माजरा.
मोबाइल का प्रमोशन कर रही है बहन सृष्टि रघुवंशी
दरअसल राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर है और कई ब्रांड प्रमोशन करते हुए इंस्टाग्राम पर रील्स शेयर करती है. वह उस समय विवादों में घिर गईं जब उन्होंने अपने भाई की सड़ी-गली लाश मेघालय में मिलने के कुछ दिनों बाद इंस्टाग्राम पर प्रमोशनल कंटेंट साझा किया. सृष्टि ने किसी मोबाइल की दुकान को प्रमोट करते हुए एक प्रमोशनल रील इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इतना ही नहीं, खुद को राजा की बहन बताने वाली ये सृष्टि रघुवंशी अपने भाई की मौत के बाद भी रील्स बनाकर शेयर करती नजर आ रही है. पिछले 24 घंटे में इसने अपने इंस्टाग्राम पर 9 रील्स शेयर की हैं. सृष्टि के इंस्टाग्राम पर इस दौरान काफी ज्यादा फॉलोअर्स भी बढ़ गए हैं. उसके अब तक 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं.
हालांकि सृष्टि ने एक वीडियो डिलीट कर दिया है जो राजा रघुवंशी की लाश मिलने के चार दिन बाद पोस्ट किया गया था. सोशल मीडिया पर भारी आलोचना के बाद सृष्टि ने कुछ वीडियो डिलीट कर दिए हैं, जिनमें एक वीडियो वह भी था जिसमें वे इंदौर के एक मसाज पार्लर का प्रमोशन कर रही थीं. जहां लोग सोनम रघुवंशी पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं, वहीं अब व्यूज के लिए अपने भाई की मौत के बीच प्रमोशन करती इस बहन को भी खूब सुना रहे हैं. सृष्टि ने मसाज पार्लर का ये वीडियो, राजा रघुवंशी की लाश मेघालय की एक खाई में मिलने के चार दिन बाद, 6 जून को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था.
राजा रघुवंशी, 29 वर्षीय एक व्यवसायी थे जो इंदौर के रहने वाले थे. वे अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून के लिए मेघालय गए थे, जहां 23 मई को दोनों लापता हो गए. राजा की सड़ी-गली लाश 2 जून को वाई सॉडोंग झरने के नीचे एक गहरी खाई में मिली. उनकी पत्नी सोनम, 25, दो हफ्ते तक लापता रहीं. 9 जून को सोनम उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में अचानक सामने आ गई. पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई थी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सोशल मीडिया पर सृष्टि रघुवंशी पर लोग तीखी टिप्पणियां कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘तुम कौनसा सोनम से कम लग रही हो. तुम्हारे घर में इतना बड़ा कांड हो गया, तुम्हारा सगा भाई मार दिया गया और तुम सोशल मीडिया पर व्यू चेप रही हो.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ आपकी भाई के प्रति सहानुभूति कम और reel के views की चाह ज्यादा दिखाई दे रही है. जबसे ये कांड हुआ है, आपने खुशी खुशी 4,5 ब्रांड प्रमोशनल वीडियोज शेयर किए और Sympathy बटोरने के लिए…बीच बीच में ये इमोशनल वीडियोज.’