पौधे को सर्दियां नहीं लगेंगी और उनकी ग्रोथ भी अच्छी होगी. दोबारा फूलों से लद जाएगा
सर्दियां गार्डनिंग के शौकीनों की चिंता बढ़ा देती हैं. इस मौसम में वे अपने फूलों के खराब होने को लेकर चिंतित रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसी घरेलू विधियां भी है जिनसे आपका गमला सर्दियों में भी फूलों से भर जाएगा और उस पर सर्दियों का कोई असर नहीं पड़ेगा.
फूलों को सर्दियों से बचाने और उसकी ग्रोथ बनाने रखने के लिए सरसों की खली और पालक का उपयोग किया जा सकता है. पानी मिलाकर इनका घोल तैयार कर लें. इस घोल को अपने पौधे में डाल दीजिए. इससे पौधे को सर्दियां नहीं लगेंगी और उनकी ग्रोथ भी अच्छी होगी.
सूती वस्त्र का ग्रीन नेट बनाकर भी फूलों को सर्दियों से बचाया जा सकता है. ये फूलों पर पड़ने वाले पाले को रोकने में मदद करता है. अक्सर कोहरे के कारण फूलों में कोई न कोई रोग लग जाता है. इससे फूल काले होकर सूखने लगते हैं. इनसे बचाव के लिए जैविक खाद्य का प्रयोग करें. जैविक खाद में इन रोगाणुओं से लड़ने की क्षमता होती है और वो कम समय में ही पौधे को दोबारा हरा-भरा कर देता है.
सर्दियों में फूलों की सिंचाई को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. ठंडे पानी से सिंचाई फूलों के पौधों की जड़ तक को प्रभावित करती है. सर्दियों में ठंडे पानी से फूलों की सिंचाई बिल्कुल भी न करें. जब भी सिंचाई करें, पानी हल्का गर्म कर लें.
फूलों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए केंचुए की खाद का भी प्रयोग कर सकते हैं. केंचुए की खाद के साथ चायपत्ती डालने से भी फूलों की ग्रोथ बढ़ती है. फूलों की गुणवत्ता में सुधार आता है और गमला हमेशा फूलों से भरा रहता है.