Dailynews

महिला बोली-रवि किशन मेरी बेटी के पिता, दिखाए कई साथ के फोटो

Share News
4 / 100

गोरखपुर, लोकसभा चुनाव के बीच गोरखपुर के सांसद रवि किशन विवादों में घिर गए हैं। लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला ने उन पर गंभीर आरोप लगाया है। कहा-सांसद रवि किशन उसके पति हैं। दोनों की एक बेटी भी है। लेकिन, अब रवि किशन उनसे कोई रिश्ता नहीं रखते। उनकी शादी रवि किशन से 1996 में मुंबई में हुई थी।

परिवार और दोस्त भी हमारी शादी में मौजूद थे। सभी के सामने रवि किशन ने मंगलसूत्र और सिंदूर लगाकर शादी की। खुद जब बड़े फिल्म स्टार बन गए, तो मुझे छोड़ दिया। मैं इंसाफ पाने के लिए दर-दर भटक रही हूं।

अब मैं बेटी को उसके पिता का नाम दिलाने के लिए कोर्ट भी जाऊंगी। उनके साथ उनकी बेटी भी मौजूद रही। मेरे पास रवि किशन संग फैमिली फोटो भी है। शादी की भी कई फोटो है। एक नहीं मेरे पास शादी के कई सबूत हैं।

जब इस मामले में सांसद रवि किशन से बात करने पर उन्होंने कहा-अभी मैं चुनाव प्रचार में व्यस्त हूं। जल्द ही फ्री होकर इस विषय पर पूरी बात रखूंगा।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *