Dailynews

महाकुंभ में योगी ने 54 मंत्रियों के साथ लगाई डुबकी

Share News
5 / 100

यूपी में 7 जिलों को मिलाकर नया धार्मिक सर्किट बनेगा। योगी ने महाकुंभ में मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद ऐलान किया। कहा- धार्मिक सर्किट में प्रयागराज, काशी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही जिले शामिल होंगे।

बैठक के बाद योगी और 54 मंत्री अरैल घाट से स्टीमर के जरिए संगम के लिए रवाना हुए। रास्ते में साइबेरियन पक्षियों और मछलियों को योगी ने नमकीन खिलाई। इसके बाद संगम में योगी और सभी 54 मंत्रियों ने स्नान किया।

इधर, मंत्रिपरिषद बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा। कहा- कुंभ में मंत्रिपरिषद बैठक करना गलत है। कुंभ वो स्थान नहीं है, जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं।

​​​​​​19 जनवरी को महाकुंभ मेले के सेक्टर-19 में आग लगी थी। इसे आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने ब्लास्ट बताया है। इसकी जिम्मेदारी भी ली है। इस पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने – आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इसके बाद ही मामला स्पष्ट होगा।

मंत्रिपरिषद बैठक से पहले सुबह यूपी के DGP प्रशांत कुमार ने संगम में स्नान किया। इसके बाद खुद मोटर बोट चलाई। घाटों पर सुरक्षा-व्यवस्था देखी।

महाकुंभ का आज 10वां दिन है। दोपहर 12 बजे तक 30.47 लाख लोगों ने स्नान किया। अब तक 9.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

5 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *