google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

आलोक सिंह ने सीढ़ी मरम्मत निमार्ण कार्य का विधिवत उद्घाटन किया

हजारीबाग (दीपक कुमार)। ग्राम पंचायत चलकुसा के नौका आहार तालाब में 15वीं वित्त आयोग से 2,30,300 की लागत से सीढी निर्माण मरम्मति कार्य का उद्घाटन विधिवत नारियल फोड़कर *चलकुसा मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह ने किया।*सीढ़ी निर्माण होने से सभी ग्रामीण में काफी उत्साहित दिखा वहीं मुखिया आलोक सिंह ने कहा कि इस तलाब में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के साथ प्रतिदिन सैकड़ो महिला पुरुष स्नान एवं कपड़े को साफ सफाई करते हैं ।

पितृ पक्ष के दिन अपने पितरों श्रद्धा पूर्वक स्मरण करते हैं।साथ हीं साथ उन्होंने कहा कि विकास अभी जारी है।उद्घाटन के मौके पर रहमान अंसारी, यमुना पासवान, मुन्सी पासवान, भइखदेव पासवान, सुबोध ठाकुर, महेंद्र यादव,कर्म पासवान, सुरेन्द्र ठाकुर, संजय ठाकुर वगैरह ।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *