50 स्कॉर्पियो के साथ हाईवे पर बर्थडे, ‘छतिए में 36 गोली पार हो जाई’
यह वीडियो लखनऊ में जन्म दिन सेलिब्रेशन का है। वीडियो में हाईवे पर 50 से अधिक ब्लैक स्कॉर्पियो फॉर्च्यूनर और थार हैं। सफेद गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा है। बोनट पर कई केक रखे हैं। कुछ लोग गाड़ियों की छत पर हैं, कुछ डिवाइडर पर खड़े होकर वीडियो बना रहे हैं।
वीडियो इंजीनियरिंग चौराहे ओवर ब्रिज के पास का है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद वायरल हुआ। जिस व्यक्ति ने यह वीडियो पोस्ट किया है, उसने 2024 में लॉन्च हुए जिला प्रशासन रंगदारी एल्बम सांग की पॉपुलर लाइनों को एडिट करके मिक्सिंग की है।