Live News

खुर्जा, अग्रवाल सोशल क्लब के चुनाव संपन्न, कार्यकारिणी का गठन

Share News
5 / 100

खुर्जा। अग्रवाल सोशल क्लब खुर्जा के चुनाव रविवार को जाएगा विराज रेस्टोरेंट नई बस्ती में संपन्न हुए। जिसमे अध्यक्ष पद पर मनीष जिंदल और सचिव पद पर सचिन अग्रवाल मनोनीत हुए

खुर्जा नगर की कॉलेज रोड स्थित विराज रेस्टोरेंट पर अग्रवाल सोशल क्लब की आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराए गए इस दौरान अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष श्री पीयूष अग्रवाल जी और सचिव दीपक गर्ग आरती भी उपस्थित रहे उनकी गरीब में उपस्थिति में अध्यक्ष पद पर मनीष जिंदल और सचिव पद पर सचिन अग्रवाल पत्रकार मनोनीत हुए इसके बाद संरक्षक पर के लिए पीयूष अग्रवाल जी दीपक गर्ग जी कुशाग अग्रवाल मनोनीत हुए इसके बाद सचिव सचिन अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल सोशल क्लब की स्थापना 15 जनवरी 2024 को की गई थी जिसमें अभी तक क्लब के द्वारा श्री राम मंदिर स्थापना दिवस पर शहर में ध्वजा वितरण किया गया 26 जनवरी को मेडिकल कैंप और स्कूली बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया तथा राम मंदिर स्थापना दिवस पर गांधी रोड स्थित न्यू लकी रेडीमेड स्टोर पर कलर वाली चाय का वितरण किया गया तथा स्कूली बच्चों को ड्रेस वितरण की गई इसके साथ ही क्लब ने अन्य छोटे-छोटे सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अग्रवाल सोशल क्लब नगर में सामाजिक क्षेत्र में कार्य तो करेगा ही साथ ही सभी सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा कार्यकारिणी का चुनाव 2 वर्ष के लिए किया गया है।


जिसमे 16 अग्र बंधुओ की टीम आपकी सेवा के लिए तत्पर है।
अध्यक्ष मनीष जिंदल, सचिव सचिन अग्रवाल (पत्रकार), कोषाध्यक्ष भावुक बंसल (न्यू लकी स्टोर),
संरक्षक पीयूष अग्रवाल जी, दीपक गर्ग (आड़ती) कुशार्ग अग्रवाल (कुश), उपाध्यक्ष व्योम अग्रवाल, उप सचिव श्यामसुंदर अग्रवाल, जनसंपर्क अधिकारी योगेश मोहन अग्रवाल (रामा), मीडिया प्रभारी निमिष गर्ग (पत्रकार), अमित अग्रवाल (मोनू) जी कार्यकारणी और परामर्श मंडल शशांक अग्रवाल।, रजत जिंदल, संजीव गर्ग, शिवम् अग्रवाल, एडo मोहित मित्तल जी मनोनीत हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *