संगम के पानी में शख्स ने फेंका चुंबक, अंदर से निकली ऐसी-ऐसी चीजें
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन हजारों से लाखों की संख्या में लोग आ रहे हैं. जहां कई लोग यहां अपने पाप धोने आ रहे हैं. वहीं कई लोग यहां रोजीरोटी के लिए भी आए हैं. कोई चाय बेच रहा है तो कोई कुछ और काम कर रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी ने महाकुंभ में पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका दिखाया, जिसने सबको हैरान कर दिया.
वीडियो में पुलिस वाले ने बताया कि इस महाकुंभ में लोग कई तरीकों से पैसे कमा रहे हैं. इसमें एक तरीका देख कर तो वो खुद भी हैरान रह गया. संगम में नहाने वाले कई श्रद्धालु पानी के अंदर सिक्के फेंकते हैं. ऐसे में कई लोग पानी के अंदर चुंबक डाल इन सिक्कों को बाहर निकालने का काम कर रहे हैं. जब एक ऐसे ही शख्स से पुलिसवाले ने इसकी कमाई पूछी तो हैरान ही रह गया. शख्स एक दिन में हजारों की कमाई कर रहा है.
सुबह से रात की ड्यूटी
वायरल हो रहे इस वीडियो में पुलिसकर्मी ने लोगों को लाइव सब कुछ होता दिखाया. एक शख्स पानी में रस्सी पकड़े नजर आया. जब पुलिस वाले ने उसे रस्सी ऊपर खींचने को कहा तो उसने ऐसा ही किया. रस्सी के एक छोर पर चुंबक बंधा था और उससे काफी सिक्के चिपके हुए थे. शख्स ने बताया कि एक बार चुंबक डालने पर उसे दो सौ से ढाई डॉ रुपए मिल जाते हैं. एक दिन में शख्स तीन हजार तक की कमाई कर रहा है.
वीडियो में पुलिसकर्मी ने कहा कि पैसे कमाने के लिए रात को कंबल से निकलना पड़ता है. शख्स की मेहनत देख पुलिस वाला भी इंप्रेस हो गया. शख्स ने बताया कि जब से मेला शुरू हुआ है, तब से वो इसी तरह पानी में चुंबक डाल पैसे कमा रहा है. वीडियो शेयर होते ही वायरल हो गया. कई लोगों ने अपने दोस्तों को टैग करते हुए मेला चलने को कहा ताकि वो वहां कमाई कर पाएं.