google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

आवारा पशु बचाने के चक्कर में खेत में कूदी कार

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। सड़कों पर पशुओं के डेरों से हर साल पूरे प्रदेश में सैंकड़ों दुर्घटनाएं घटित होती हैं जिनमें कई बार तो जान माल का नुक्सान भी उठाना पड़ता है। पावटा उपखंड क्षेत्र में गुरुवार को वीर तेजाजी नगर स्थित राठी भट्ठा के पास ऐसा ही एक नजरा देखने को मिला। वाहन संख्या RJ 32 CA 6514 एलटों कार में सवार विक्रम वर्मा अपने परिवार की महिला के साथ राठी भट्ठा समिप एमडीआर रोड़ से गुजर रहे थे की अचानक सामने से एक आवारा पशु आ गया। पशु को बचाने के चक्कर में अलटों कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में कूद गई। वाहन के अनियंत्रित होकर खेत में कूद जाने से कार का साईड गिलास, हल्का सा बोनट व सामने का गिलास क्षत्रिग्रस्त हो गया हालांकि कार सवार बिल्कुल सुरक्षित है। सूचना के मुताबिक महिला वाहन के अनियंत्रित होने से घबराकर बेहोश हो गई।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *