google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

हरचोवाल : पंजाब सिंध बैंक के पास एक दिन की नवजात बच्ची का शव मिला

हरचोवाल/कादियां गगनदीप सिंह रियाड़) सूचना मिली कि हरचोवाल कस्बे में पंजाब सिंध बैंक के पीछे एक दिन की बच्ची का शव मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे हरचोवाल के नजदीक पेट्रोल पंप सिंध बैंक के पीछे की तरफ तीन दिन की नवजात बच्ची का शव नीले दुपट्टे से लिपटा हुआ था। आज जब फल दुकान का दुकानदार बाथरूम गया तो देखा कि नीले रंग के दुपट्टे में कुछ लिपटा हुआ है और पास में कुत्ते घूम रहे हैं। उसने दुपट्टा उठाया तो देखा कि उसके नीचे एक नवजात बच्ची का शव है।

मौके पर दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी प्रभारी हरचोवाल को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को कब्जे में लिया और उच्च अधिकारियों को सूचित किया। जांच की जा रही है। यहां बता दें कि पास के ही किसी दुकानदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह नवजात बच्ची लास दो दिन पहले पेट्रोल पंप के किनारे पड़ी हुई थी. कूड़ा उठाने का काम करने वाले लोगों ने इस लड़की का शव देखा था लेकिन डर के कारण उन्होंने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी. कूड़ा उठाकर ले जाया गया। लड़की होने की पुष्टि करने के लिए आस कार्यकर्ता मौके पर पहुंची और दुपट्टा उठाकर देखा तो उसके साथ लड़की का नारू भी था। घटना स्थल पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता गगनदीप सिंह रियाड़, सुखविंदर सिंह गिल, कुलजीत मसीह काला ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को समाज का सबसे बड़ा कलंक बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना से लोग शर्मसार हैं. उन्होंने उस परिवार पर दुख जताते हुए कहा कि अगर बच्ची को जन्म देने के बाद किसी समाज सेवी संस्था को सौंप दिया जाता. समाज सेवी संगठनों के नेताओं ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *