google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

अंजुमन बकाए उर्दू की जानिब से मुशायरा का आयोजन

हरदोई | (एहसानुल हक), कस्बा मल्लावा के मोहल्ला काजीटोला मे अंजुमन बकाए उर्दू की जानिब से एक मुशायरा का आयोजन शमशाद नेता ने किया | किसी मुशायरा को चलाने के लिए 2 लोगो की जरूरत होती है | सदर और निजामत की तो आज मुशायरे की सदारत डॉ रियाज बरहक को और शादाब गोहर को निजामत की जिम्मेदारी दी गई | मुशायरा को सुनने के लिए लोग दूर दूर से आये |

शायर जनाब डॉ रियाज (बरहक), शादाब (गोहर), रमजान (फलक), औसाफ (सागर),आजाद हुसैन (आजाद),शाहनवाज अकरम (अकरम),फखरूददीन (निस्तर) साहब आदि लोगो ने एक से बढ़कर एक शेर पेश किये | इस मौके पर सभासद दिलीप कुमार, सभासद कप्तान सिंह, पूर्व सभासद सगीर अहमद मंडल अध्यक्ष बीजेपी, गफ्फार नेता ,शमशाद हुसैन (रबेज), आदि लोग मौजूद रहे

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *