News

आबकारी विभाग को दे रहे चुनौती शराब के ठेकेदार

Share News
8 / 100

फतेहपुर। (मनीष तिवारी), प्रदेश की योगी सरकार जहा नए नए कानून लागू करती है और लगातार व्यवस्थाए सुधारने में निरंतर प्रयत्नशील है वही जनपद फतेहपुर के आबकारी विभाग का कोई जवाब नही , सरकार ने देशी शराब ,अंग्रेजी, वियर के ठेकों में शराब का एक समय निर्धारित कर रखा है,पर यहा पर तो किसी का कोई समय निर्धारित नही है, यहां जिले के कई ऐसे ठेके है जो समय से पहले और समय के बाद तक खुले रहते है , सबसे मजे की बात तो यह है कि इन ठेकों के आस पास पीने के लिए बकायदा आशियाना बने हुए है , जिनमे पानी, ग्लास और नमकीन, चखने की उपलब्धता होती है

8 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *