google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

अहम् अस्मत’ अस्मत की कहानी, समाज का करती है प्रतिनिधित्व। Book Now Book

Aham Asmat | ‘अहम् अस्मत’ अस्मत की कहानी है। उस अस्मत की जो अपने समाज का प्रतिनिधित्व कर उसका आईना बनकर उभरी थी। लेकिन जैसे-जैसे वह आगे बढ़ती है उसके मन में उठते हुए सवालों के झंझावात उत्तरों की तलाश में उसे ऐसे मोड़ पर ला देते हैं, जहाँ पर उसके लोग और उसका समाज ही उसके खिलाफ होने लगता है। वह एक ऐसे दोराहे पर खड़ी खुद को पाती है, जहाँ उसे अपने लिए रास्ता चुनना है। या तो वो रास्ता जो उसे उसके अपनो से दूर कर देगा लेकिन सही होगा या फिर वो रास्ता जो उसे अपनों के करीब तो ले आएगा लेकिन अपने से दूर कर देगा।

किताब की लेखक सुरभी सिंघल ने समाज को आइना दीखाती हुई बुक लॉन्च की है जिसे आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर खरीद सकते है।

क्लिक नाउ

https://amzn.to/3TEj0Xs

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *