Live News

योगी-मोदी की जोड़ी उत्तर प्रदेश में कुछ नया करने जा रही है : डॉ. महेश शर्मा

Share News

खुर्जा, विभिन्न कार्यक्रमों में बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री चौथी बार लोकसभा के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा जी ने कहा सबकी मंजिल एक है यदि मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे भारत को तेजी से अगर दौड़ना है अमेरिका का अखबार कहता है कि मोदी को रोको। योगी मोदी की जोड़ी उत्तर प्रदेश में कुछ नया करने जा रही है टॉयलेट किसान, सम्मन निधि ,करुना काल सैकड़ो लाभार्थी योजना केंद्र में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है। टीएचडीसी प्लांट एक बार परिस्थितियों वश मना मना हो गया था ।

आप मुझे सांसद ना बनते तो मोदी जी मंत्री न बनते और मोदी जी मंत्री नहीं बनते तो यह THDC प्लांट कैसे आता रोजगार के साधन ,बिजली का साधन,सड़कों का साधन, व्यापार का साधन ,किसानों जमीनों का मूल्य, किसान की फसल की यह सब कैसे बनता हैजेवर एयरपोर्ट कांति बढ़ती यही संघर्ष है आपका भाई आपका बेटा हूं आपका दोस्त हूं खुर्जा से इतिहास लिख दो मैं खुर्जा को प्यार करता हूं और खुर्जा भी मुझे प्यार करता है । प्रधानमंत्री कहते हैं 140 करोड़ को मेरे परिवार जनों पत्नी और करनी में अंतर नहीं है जो कहते हैं तो करते हैं देश का विकास कब होगा जब गांव विकसित होंगे माननीय मोदी जी ने विकास के लिए कार्य किया है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरे भारत में जानता है। लोकसभा क्षेत्र में 1200से अधिक गांव हैं सभी के सभी कार्यों में पहुंचना संभव नहीं। कार्यक्रमों में बोलते हुए विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी जी विधायक मीनाक्षी सिंह की विधायक लक्ष्मी राज जी विधायक पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह जी प्रदेश महासचिव लोकदल लेकर अरुण चौधरी


महिला सम्मेलन में बोलते हुए डॉक्टर महेश शर्मा जी पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा के चौथी बार प्रत्याशी गौतम बुध नगरजो शिखर पर पहुंची है महिलाएं हम सब जानते हैं देश की राष्ट्रपति खुर्जा की विधायक खुर्जा की नगर पालिका अध्यक्ष अंजना सिंघल मातृ शक्ति को हम सभी रूपों में प्रणाम करते हैं शक्ति की पूजा होती है दुर्गा माता के रूप में पूजा , भारत माता के रूप में, गंगा माता के रूप में ,देवी के रूप में पूजा , तुलसी की पूजा , बेटी के रूप में , जन्म देने वाली मां के रूप में, पत्नी के रूप में , जो वोट पड़ेगा वह तो मोदी को पड़ेगा उसकी वोट की परसेंट बढ़ानी है, जो कीबढ़ाने की ताकत आप में हैअपना वोट ,पड़ोस का वोट,अपनी गली का वोट ,पड़ जाए यह सुनिश्चित करना है घर का चूल्हा तब चले जब वोट पड़ जाए घर के हवन में सब की आहुति जरूरी है इसलिए देश के लिए देश धर्म जाति से ऊपर उठकर इस बार का चुनाव देश का चुनाव बहुत लोग चुनाव में बहकने आएंगे परंतु आम जनमानस पर भी उनका कोई प्रभाव नहीं होने वाला।
कार्यक्रम का संचालन उर्वशी महिला मोर्चा के अध्यक्ष ने किया ब्लॉक प्रमुख मोनिका सिंह पुष्पांजलि शर्मा नरेंद्र भाटी जी विधान परिषद सदस्य, अरुण चौधरी प्रदेश महामंत्री लोकदल, तपेंद्र सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह जी, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज जी, पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह एडवोकेट सुमन कुमार सिंह, चौधरी वीरेंद्र लोर , अनिल सिंह ,रवि राणा, कई गांव के प्रधान पूर्व प्रधान, जिला पंचायत सदस्य विभिन्न कार्यक्रमों में, कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह जी ने किया, पूर्व जिला अध्यक्ष हिमांशु मित्तल, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, सुधीर चौधरी, विजय सोलंकी ,महेंद्र सिंह किसान यूनियनमंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र माचाड, पुष्पेंद्र राघव, नरेश सोलंकी, डीसी अग्रवाल मनीष शर्मा, शेखर पंडित, राम दिवाकर,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *