google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

नोएडा : दलित प्रेरणा स्थल पर बढ़ेगी सुरक्षा, असामाजिक तत्व दीवार कूदकर करते हैं एंट्री

8 / 100 SEO Score

नोएडा के सेक्टर-95 में स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल का कायाकल्प होगा। इसके लिए सिविल, हाॅर्टीकल्चर और बिजली के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया जाएगा। सोमवार को नोएडा पहुंची लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने स्मारक का निरीक्षण करके प्रत्येक कमियों को चिन्हित किया। साथ ही 4.6 करोड़ रुपये की लागत से महापुरूषों की मूर्तियों की मरम्मत, पेंटिंग और पाॅलिश का काम किया जाएगा। इसके लिए राजकीय निर्माण निगम के साथ एमओयू साइन किया गया।

राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल, ग्रीन गार्डन में व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के उद्देश्य से एलडीए सचिव और स्मारक समिति के मुख्य प्रबंधक विवेक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है, जिसमें एलडीए के मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह,अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता, उद्यान अधिकारी शशि भारती और स्मारक समिति के व्यवस्थापक (सिविल) अंजनी कुमार को शामिल किया गया है। सोमवार दोपहर नोएडा पहुंचे कमेटी के अधिकारियों ने स्मारक के क्षेत्र का निरीक्षण करके व्यवस्था का जायजा लिया। इसमें स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। फव्वारा भी बंद पाया गया।

पूरे स्मारक में सिर्फ फुट लाइटें ही लगी हैं, जिसमें से ज्यादातर खराब हैं। इसके अलावा परिसर में लैम्प पोस्ट लाइटिंग न होने की वजह से पर्याप्त मात्रा में रोशनी नहीं रहती है। इस पर अधिकारियों को हाॅर्टीकल्चर, सिविल और विद्युत संबंधी कार्यों के लिए तत्काल एस्टीमेट तैयार कराके काम शुरू कराने के निर्देश दिये गये। परिसर में झाड़ियां की सफाई का कार्य किया जा रहा था, जिसमें तेजी लाने के निर्देश दिये गये।

राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल 83 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में बना है, जोकि लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे स्ट्रेच में फैला है। स्मारक में सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा वाहिनी के 45 कर्मचारी तैनात हैं, जोकि तीन शिफ्ट में ड्यूटी करते हैं। स्थानीय अधिकारियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि स्मारक की बाउन्ड्री फ्लैट होने के वजह से रात के अंधेरे में अराजक तत्व बाउंड्री वाल फांदकर परिसर में घुस जाते हैं, जिससे असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न होती है। समीक्षा में पाया गया कि इतने बड़े क्षेत्र की सुरक्षा के लिए 45 कर्मचारी नाकाफी हैं। इस पर तत्काल प्रभाव से सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये गये।

मुख्य प्रबंधक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि निरीक्षण में जो भी कमियां पायी गयी हैं, उन्हें जल्द से जल्द सही कराने के निर्देश दिये गये हैं। इसकी पूरी रिपोर्ट सदस्य सचिव को प्रेषित की जाएगी। राजकीय निर्माण निगम द्वारा मुख्य गुम्बद में सिविल कार्य कराया जा रहा है, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है। साथ ही 4.6 करोड़ रूपए की लागत से स्मारक में कराये जाने वाले सिविल के अन्य कार्यों के लिए राजकीय निर्माण निगम से अनुबंध हुआ है।

8 / 100 SEO Score
Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *