Crime News

झारखंड : नक्सलियों का तांडव बॉक्साइट माइन्स में बमबारी कर 8 गाड़ियों को फूंका

Share News
2 / 100

गुमला (दीपक कुमार मोदी) अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र के सेरेगदाग माइंस में 8 जनवरी की देर रात नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया है कुल आठ गाड़ियों को आज के हवाले कर दिया गया जिसमें 5 हाईवा,एक ट्रक,एक पानीं टैंकर एक पिंक अप वाहन शामिल है नक्सलियों ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेवारी ली है बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार 5 से 6 नक्सली हिंडाल्को के साइड पर पहुंचे थे वहां काम कर रहे हैं

मजदूर को डराया धमकाया और उनके साथ मारपीट भी की गई फिर वहां से भाग निकले इस घटना के बाद एक बार फिर पूरे इलाके में दहशत फैल गई है नक्सलियों ने मौके पर पर्चा भी छोड़ा है जिसमें लिखा है पार्टी खत्म हो गई है इससे गलती में ना रहे नक्सलियों ने यह भी लिखा है कि हमारे संगठन से संपर्क किए बिना सभी बॉक्साइट माइंस वाले काम को जल्द बंद कर दिया जाए फिलहाल एसपी हरविंदर सिंह अभियान यह एएसपी मनीष कुमार और घाघरा थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी घटनास्थल पर है पुलिस अधिकारियों को ग्रामीण ने बताया की रात के 1:30 बजे 5 से 6 लोग पहुंचे थे इस मामला में अभी कोई अधिकार अधिकार बयान नहीं है नक्सलियों ने पर्चा में लिखा है की उत्खनन करने वाली कंपनी ठेकेदार में आओ मांस एरिया में जनता को मूलभूत समस्याओं को हल करो जो भी खनन क्षेत्र में कार्य चल रहा है उसे बंद करो पर्चा में आगे लिखा गया है की जो जो लोग समझते हैं की पार्टी समाप्त हो गई है वह भूल में नहीं रहे पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच और छानबीन कर रही है बताया जाता है कि 5 से 6 नक्सली पुरी वारदात को अंजाम दिया है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है इस संबंध में पुलिस कुछ भी खाने में कतरा नहीं है

2 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *