Latest

खुर्जा में न्यू लकी स्टोर पर चल रही है तगड़ी सेल, ब्रांडेड कपड़े, शानदार क्वालिटी

Share News

कपड़ों की खरीदारी के लिए मार्केट में साल के 365 दिन भीड़ देखने के लिए मिलती है. पर कपड़े अब इतने मंहगे मिलते हैं कि खरीदते वक्त बहुत सोचना पड़ता है. लेकिन एक जगह ऐसी है जहां से आप मात्र 200 रुपये में भी कपड़े खरीद सकते हैं. आपको हैरानी हो रही होगी कि भला सर्दियों के इतने सस्ते  कपड़े कहां मिल रहे हैं. तो बता दें कि खुर्जा में इन दिनों सर्दियों के नहीं बल्कि गर्मियों के कपड़ों की सेल चल रही है.

खुर्जा के न्यू लकी स्टोर, गांधी रोड़, रस्तौगी बुक के सामने सेल में बच्चे, बड़े, लेडीस, जेंट्स के लिए सभी प्रकार के कपड़े बहुत ही कम दामों में उपलब्ध है. यहां आपको मात्र ₹200, 300, 500 से लेकर ₹1200 तक के बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए कपड़े मिल जाएंगे.

इस सेल मे सभी वैरायटी के कपड़े मिलते हैं. यहां पर लेडिस के लिए गर्म कुर्ती, शॉल जैकेट, कार्डिगन, कैप बच्चों के लिए शर्ट, जींस, जैकेट, स्वेटर जेंट्स के लिए शर्ट, पैंट, जींस, जैकेट, स्वेटशर्ट, लोअर, टी-शर्ट सभी तरह के कपड़े बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध है. यहां पर आपको तरह-तरह की कंपनियों के कपड़े बहुत ही कम दामों में मिलेंगे. यहां पर आपको पार्टी वियर, डेली वियर के लिए सभी प्रकार के कपड़े बहुत ही अच्छी क्वालिटी में मिलेंगे.

सेल में जाकर कपड़े लेने वाले ग्राहकों ने Umh News से खास बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें यहां से काफी अच्छी क्वालिटी के कपड़े मिल रहे हैं. यह कपड़े काफी कम दामों पर यहां पर मिल रहे हैं. अगर हम नॉर्मली दुकानों में इन कपड़ो को लेने जाते हैं, तो हमें यह कपड़े काफी महंगी रेट मिलते हैं. लेकिन यहां पर वही कपड़े कम दामों में और उनसे अच्छी क्वालिटी में मिल रहे हैं.  

खुर्जा के न्यू लकी स्टोर के प्रोपराइटर यश बंसल ने बताया कि वह ग्राहकों की पंसद के अनुसार कपड़े लेकर आते है। जिससे ग्राहकों को जल्द ही पंसद आ जाते है। कपड़ो की वैरायटी इतनी अच्छी होती है कि एक बार ग्राहक आने के बाद अपने आप हर बार आ जाता है। वही कंपनी के रेटो में छूट काटकर दिया जाता है। जो फिक्स दाम होता है।

advt-01/9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *