Latest

आस्था और दान पुण्य का पर्व मकर सक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Share News
4 / 100

देवरी। (ललित लोधी), मां नर्मदा शोकलपुर घांट (शुक्लेश्वर तीर्थ) पर सुबह से ही स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली आसपास के छेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते है इसी को देखते हुए देवरी तहसीलदार दिनेश बरगले एवं देवरी थाना प्रभारी एल डी मिश्रा रहे उपस्थित किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस बल के साथ श्रद्धालुओं को भी स्नान के दौरान ज्यादा गहरे पानी में न जाने की दी समझाइश, बही श्रद्धालुओं ने स्नान दान कर पुण्य धर्म लाभ लिया ।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *