google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन ने संभाला पदभार

10 / 100 SEO Score

धनबाद. (दीपक कुमार), नये एसएसपी एचपी जनार्दनन ने सोमवार को नए भवन में पदभार ग्रहण कर लिया है। निर्वतमान एसएसपी संजीव कुमार ने उन्हें पदभार सौंपा। 2013 बैच के अधिकारी एचपी जनार्दनन ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी प्राथमिकता भी गिनाई। उन्होंने कहा पूर्व में यहां रुरल एसपी के रूप में कार्य किया है.यहां के भौगोलिक स्थिति के बारे में अच्छी जानकारी है.धनबाद में लॉ एंड आर्डर ठीक रखना,धनबाद में संगठित अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता होगी. जन सहयोग समिति बना सामुदायिक पुलिसिंग की पहल की जाएगी. हमारी कोशिश होगी कि महीने में कम से कम दो बार इस समिति की बैठक हर थाना में हो, जिससे हम आम जनता से ज्यादा से ज्यादा जुड़ पाएं. इन बैठकों में आम लोगों से भी अपराध मुक्त समाज बनाने के लिये सुझाव लिए जाएंगे, उन सुझाव पर गौर कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

q? encoding=UTF8&ASIN=B0CP9N3DPT&Format= SL160 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=google09b3 21&language=en INir?t=google09b3 21&language=en IN&l=li2&o=31&a=B0CP9N3DPT
10 / 100 SEO Score
Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *