google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Sports

IPL ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख, कोहली और रिंकू का डांस

IPL के 18वें सीजन का शनिवार को धमाकेदार आगाज हुआ। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, विराट कोहली और रिंकू सिंह ने एक साथ डांस किया। कोहली ने झूमे जो पठान और रिंकू सिंह ने मैं लुट गया…गाने पर शाहरुख के साथ स्टेप किए।

सेरेमनी को शाहरुख खान ने होस्ट किया। उन्होंने पठान फिल्म के डायलॉग- ‘पार्टी पठान के घर में रखोगे… तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा और साथ में पटाखे भी लाएगा…’ से शुरुआत की।

पहली प्रस्तुति श्रेया घोषाल ने दी। उन्होंने भूल भुलैया फिल्म के गाने मेरे ढोलना सुन…पहला गाना गाया। उसके बाद घूमर-घूमर और कर हर मैदान फतह…जैसे गाने गए। फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने मलंग-मलंग गाने पर डांस किया। पंजाबी सिंगर करण औजला ने माहौल पूरा वेवी…, हुस्न तेरा तौबा-तौबा…गाया। औजला की प्रस्तुति पर दिशा पाटनी ने भी परफॉर्म किया।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *